Home » अंतर्राष्ट्रीय » *पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत हुए सदस्यों की स्मृति में किया मौन धारण* *माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने किया था सभी अदालतों को सर्कुलर जारी* *दमोह जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत सदस्यों की स्मृति में मोहन धारण किया*

*पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत हुए सदस्यों की स्मृति में किया मौन धारण* *माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने किया था सभी अदालतों को सर्कुलर जारी* *दमोह जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत सदस्यों की स्मृति में मोहन धारण किया*

*पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत हुए सदस्यों की स्मृति में किया मौन धारण*

*माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने किया था सभी अदालतों को सर्कुलर जारी*

*दमोह जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत सदस्यों की स्मृति में मोहन धारण किया*


*प्रधान न्यायाधीश की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर प्रांगण में किया गया शोकसभा का आयोजन*
विगत दिनों पहलगाम जम्मूकश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में करीब 26 पर्यटक असमय काल के गाल में समा गए आतंकियों की इस कायराना हरकत से समूचे विश्व मे शोक एवं गुस्से का माहौल व्याप्त है जहां तमाम सारी केंद्रीय एजेंसियों को आतंकी समूह के खात्मे के लिए आगाह कर दिया गया है व ऐसी घटना दोबारा न हो इस बारे में खासे इंतजाम किए जा रहे हैं इसी तारतम्य माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने कल एक सर्कुलर जारी कर उच्च न्यायालय एव सभी अधीनस्थ न्यायलयों को पहलगाम आतंकी हमले में मृत हुए परिजनों को संवेदना प्रकट करने शोकसभा व 02 मिनिट का मौन धारण करने निर्देशित किया था इस क्रम में हटा अतिरिक्त सत्र न्यायालय व पथरिया तहसील न्यायालय के अलावा दमोह न्यायालय में शोकसभा का आयोजन किया गया संघ के उपाध्यक्ष सुरेश खत्री व लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच ने बताया के उच्च न्यायालय के सर्कुलर के परिपालन में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज की उपस्थित में एव न्यायालय परिवार ने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में शोकसभा में 02 मिनिट का मौन धारण कर पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मरावी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री मो.अजहर के साथ समस्त न्यायाधीशगण जिला विधिक सहायता सचिव व न्याधीश ज्ञानेन्द्र शुक्ला व विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया लीगल एड डिफेंस कार्यालय , लिपिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद यादव के साथ अधिवक्ता व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This