देश के यशस्वी कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर संपूर्ण देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज मप्र शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय लखन पटेल ने कृषि से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों को ,किसान संगठनों के पदाधिकारीयों की बैठक ली ओर कृषि संकल्प अभियान यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों को कृषि की वैज्ञानिक पद्धति बताएंगे साथ ही मौसम अनुकूल फसलों को उगाने की विधियां भी बताई जाएगी, रासायनिक खादों के विकल्प के बारे में भी बताया जाएगा, नवाई प्रबंधन पर भी किसानों को जानकारी दी जाएगी, प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीत पटेल जी,की विशेष उपस्थिति रही l
देश के यशस्वी कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर संपूर्ण देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 चलाया जा रहा है


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144