Home » अपराध » Mp » *एक दिन में अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौत*

*एक दिन में अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौत*

बड़ी दुखद खबरे

*एक दिन में अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौत*

दमोह। दमोह जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक दिन में 11 लोगों की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी स्टेशन के समीप टपरिया में एक 40 वर्षीय विनीता मुड़ा पति सुरेंद्र रिछारिया निवासी किशनतलैया ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, प्रआ मयूर सहित पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा किया. वहीं हिंडोरिया अस्पताल में रमेश पिता बालचंद अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी भरतला थाना पटेरा की इलाज के दौरान सीना दर्द देने के कारण मौत हो जाने पर प्रधान रक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा.इधर तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ निवासी की मीना पिता विश्राम आदिवासी उम्र 18 वर्ष की मौत हो जाने पर सरपंच अमर सिंह की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई. वहीं जहरीला पदार्थ का सेवन करने से जमुना पिता रघुवीर बर्मन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मुराछ थाना गैसाबाद की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इधर दमोह रेल्वे स्टेशन पर एक वृद्ध की अज्ञात कारण से मौत हो जाने पर आरक्षक धीरज ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर बताया कि मृतक रामू पिता सुकई ठाकुर उम्र 88 वर्ष निवासी ग्राम कांकर थाना तेजगढ़ का मार्ग कम कर जांच में लिया. साथ ही तेंदूखेड़ा और पटेरा सड़क दुर्घटना में एक-एक की मौत हुई, बालाकोट नाले में लाश मिली वहां भी एक महिला की मौत हुई है. इधर सिटी कोतवाली क्षेत्र में बिजली सुधारते समय भी एक युवक की मौत हुई.गोला पट्टी के पास दो-तीन हिस्सों में ट्रैक पर युवक की लाश मिली और हथनी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई जिसमें कुल मिलाकर 10 की मौत हुई।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This