Home » अपराध » Mp » —-प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट दमोह—— किशोरियों ने समझा पोषण का महत्व, रैली व गीतों से दिया संदेश चित्र प्रदर्शनी व संगोष्ठी के साथ हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

—-प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट दमोह—— किशोरियों ने समझा पोषण का महत्व, रैली व गीतों से दिया संदेश चित्र प्रदर्शनी व संगोष्ठी के साथ हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

—-प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट दमोह——

किशोरियों ने समझा पोषण का महत्व, रैली व गीतों से दिया संदेश

चित्र प्रदर्शनी व संगोष्ठी के साथ हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

दमोह। सही पोषण–देश रोशन थीम पर आयोजित 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मानस भवन सभागार में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार (क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर), जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

चित्रों से सीखी “मेरी पोषण की कहानी”

अंतिम दिन के प्रथम चरण में किशोरी बालिकाओं व माताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और चित्रों के माध्यम से “मेरी पोषण की कहानी” को जाना। इसके पश्चात “हर घर पोषण त्योहार” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास संजीव मिश्रा, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस सुलेखा ठाकुर तथा एनआरएलएम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने घर में उपलब्ध सामग्री से पौष्टिक आहार तैयार कर भोजन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने बालिकाओं से अनीमिया व लौह तत्वों की कमी से बचाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।

रैली व गीतों से दिया पोषण का संदेश

कार्यक्रम में बालिकाओं ने “सुपोषित भारत–सशक्त भारत, सही पोषण–देश रोशन, स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” जैसे नारों के साथ रैली निकाली। इससे पहले महिलाओं की पौष्टिक व्यंजन व रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। वहीं गीत-नाटक दल ने कुपोषण से बचाव पर जागरूकता गीत प्रस्तुत कर लोगों को संदेश दिया।

समापन समारोह में हुई प्रशंसा

अंतिम चरण में हुए समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जेपी वर्मा, जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य चंद्रशेखर राय एवं नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि चित्र प्रदर्शनी से मिली जानकारी को व्यवहार में लाना ही सच्ची सफलता होगी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

1 thought on “—-प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट दमोह—— किशोरियों ने समझा पोषण का महत्व, रैली व गीतों से दिया संदेश चित्र प्रदर्शनी व संगोष्ठी के साथ हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का समापन”

Leave a Comment

Share This