Home » लाइफस्टाइल » विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में हरीश पटेल ने बताया जिले के तीन चौराहों के सौंदर्यकरण के बाद दमोह के कुछ और चौक/चौराहों को पक्का गोलाकर बनवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया विवेकानन्द चौक में पक्का गोला का निर्माण किया गया। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्री कोचर का धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया पहले ये चारो तरफ से लोहे की रेलनुमा पातनो से घिरा था, चूकि यहां से एक्सीलेंस स्कूल, जेसीबी स्कूल, के.एन कॉलेज के सभी छात्र/छात्राओं के साथ यहा के रहवासी भी निकलते हैं, साथ ही यहा जिला अदालत होने की वजह से ये एक व्यस्ततम चौक है।

दुर्घटनाओं की सम्भावना को देखते हुए यहां चौक बनवाया गया है, हरीश पटेल और उनकी टीम ने मिलकर यहां जल्दी ही इसका सौंदर्यकरण का काम करेगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This