विधानसभा स्तरीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन
दमोह टूर्नामेंट के आयोजक नितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के निर्देशन में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जबेरा विधानसभा से 32 टीमों को शामिल किया गया है। अभी लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है एवं 14 अप्रैल दिन सोमवार से क्वार्टर फाइनल का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को शिक्षा और संस्कारों के साथ खेलों का भी जीवन में बड़ा महत्व है जिससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। जिसका लाइव स्कोर चैलेंज प्लेस पर प्रसारित किया जा रहा है आप घर बैठे भी इस टूर्नामेंट का आनंद उठा सकते हैं।
जबेरा विधानसभा के नगर नोहटा रानी अवंतीबाई परिसर में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 06 अप्रैल से शुरू हुआ था। जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया और प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से देर रात तक प्रतिदिन 6 मैचो का आयोजन किया जाता है।