Home » अपराध » *बांदकपुर मंदिर के पीछे नरवाई में लगी आग, फायर टीम ने पाया काबू* *कलेक्टर के आदेशों के बावजूद नरवाई जलाने की घटनाएं जारी*

*बांदकपुर मंदिर के पीछे नरवाई में लगी आग, फायर टीम ने पाया काबू* *कलेक्टर के आदेशों के बावजूद नरवाई जलाने की घटनाएं जारी*

*बांदकपुर मंदिर के पीछे नरवाई में लगी आग, फायर टीम ने पाया काबू*
*कलेक्टर के आदेशों के बावजूद नरवाई जलाने की घटनाएं जारी*

दमोह – जिले के बांदकपुर मंदिर क्षेत्र के पीछे स्थित खेतों में को नरवाई जलाने के कारण अचानक आग भड़क उठी। तेज़ हवा और सूखे खेतों के चलते आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास के क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायरमैन शेख समसुद्दीन, नितिन सिंह राजपूत और हेल्पर राजेश पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा नुकसान टल गया। गौरतलब है कि जिले में नरवाई जलाना प्रतिबंधित है और इस पर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा सख्त निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके किसान और खेत मालिक आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार नरवाई जला रहे हैं, जिससे आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This