Home » राजनीति » इतने छोटे गांव में सामुदायिक भवन देने का काम सरकार ने किया-राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ग्राम हिनौती में 15 लाख एवं झरौली में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों की रखी आधारशिला

इतने छोटे गांव में सामुदायिक भवन देने का काम सरकार ने किया-राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ग्राम हिनौती में 15 लाख एवं झरौली में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों की रखी आधारशिला

इतने छोटे गांव में सामुदायिक भवन देने का काम सरकार ने किया-राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह

ग्राम हिनौती में 15 लाख एवं झरौली में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले

सामुदायिक भवनों की रखी आधारशिला

राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

दमोह संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधानसभा क्षेत्र जबेरा की तहसील तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम हिनौती में 15 लाख रुपए एवं ग्राम झरौली में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन कर आधार शिला रखी।

इस अवसर पर श्री लोधी ने कहा सैलवाड़ा ग्राम पंचायत हिनौती ग्राम में 15 लाख रुपए और ग्राम झरौली में 25 लाख रुपए की राशि से सामुदायिक भवन स्वीकृत हुए है, गांव के लोग बड़े प्रसन्न है, कि इतने छोटे गांव में सामुदायिक भवन देने का काम सरकार ने किया है। इसके पहले सैलवाड़ा में 25 लाख की राशि से सामुदायिक भवन बनके तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा इस ग्राम पंचायत में दो गांव है, जिसमें सैलवाड़ा में भी सामुदायिक भवन बनवा दिया गया है, और यह हिनौती और झरौली गांव में भी सामुदायिक भवन बनने जा रहा है, यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा गांव के लोगों को लाडली बहना योजना योजना का लाभ भी मिल रहा है। किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि भी मिल रही। गरीब वर्ग के लोगों को नए मकानों का भी नया सर्वे हो गया है। जिन लोगों के नाम छूट गए थे उन सब के नाम जुड़वा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी वाटरशेड के माध्यम से गांव-गांव में जल संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा ताल तलैया तालाब गर्मी आते ही सूखने लगते हैं जल संवर्धन का कार्य चलाया जाए और ग्रामीणों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए वाटर शेड के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं।

राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम हिनौती, सेलवाड़ा, झरौली और आसपास के ग्रामों से आए ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This