Home » धर्म » श्री देव जानकी रमन मंदिर बूंदा बहू ट्रस्ट की कृषि भूमि की आज की जायेगी नीलामी

श्री देव जानकी रमन मंदिर बूंदा बहू ट्रस्ट की कृषि भूमि की आज की जायेगी नीलामी

श्री देव जानकी रमन मंदिर बूंदा बहू ट्रस्ट की कृषि भूमि की आज की जायेगी नीलामी

दमोह के श्री देव जानकी रमन मंदिर बूंदा बहू ट्रस्ट के रिसीवर एवं तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया ट्रस्ट मंदिर की कृषि भूमि ग्राम हथना एवं महंतपुर में है। उन्होंने बताया आज सोमवार 21 अप्रैल 2025 समय दोपहर 02 बजे से मंदिर के सभा कक्ष में भूमि की नीलामी की जायेगी। जिस कृषक की सर्वाधिक बोली आएगी राशि जमा कराते हुए उसे बोली प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा अमानत राशि जमा कर आमजन बोली में भाग ले सकते है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This