शादी की खुशियों के मातम में बदलने की घटना पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट दी गई है:
शादी से पहले दूल्हे की मौत से पसरा मातम
दमोह जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में एक शादी समारोह उस समय दुखद घटना में बदल गया जब बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की अचानक मौत हो गई। 27 वर्षीय आशीष सेन अपनी शादी के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन शनिवार रात करीब 7:30 बजे उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा।
आशीष सेन की शादी दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत पाली बम्होरी क्षेत्र में तय थी। नहचू कार्यक्रम संपन्न होने के बाद, जैसे ही वह बारात के लिए घर से निकलने वाला था, उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याएँ
परिजनों ने बताया कि आशीष को तीन साल पहले पथरी की समस्या थी, जिसका इलाज हो चुका था। हाल ही में उसे पेट दर्द और आहार नली में तकलीफ की शिकायत भी थी, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आशीष की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
यह घटना वाकई हृदयविदारक है।