Home » अपराध » Mp » दमोह जिले की थाना कुम्हारी पुलिस ने 2 दिन के भीतर चोरी हुए मशरूका (चोरी का माल) और पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दमोह जिले की थाना कुम्हारी पुलिस ने 2 दिन के भीतर चोरी हुए मशरूका (चोरी का माल) और पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दमोह जिले की थाना कुम्हारी पुलिस ने 2 दिन के भीतर चोरी हुए मशरूका (चोरी का माल) और पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:

कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री में दिनांक 05-06 जून की दरमियानी रात को संतोष अग्रवाल निवासी टंडन बगीचा दमोह के वेयर हाउस से कुल 57 बोरी चना, 01 बोरी सरसों और 30 बोरी मटर, कुल 88 बोरी अनाज और एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। चोरी हुए अनाज की कीमत 3,58,600/- रुपये और पिकअप की कीमत 6,00,000/- रुपये बताई गई है।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन और एसडीओपी हटा श्री प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में थाना प्रभारी कुम्हारी उपनिरीक्षक बृजेश पाण्डेय और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने दिनांक 08.06.25 की रात 11:00 बजे सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

* अजय शुक्ला निवासी सिमरी, थाना कुम्हारी
* बाबूलाल साहू निवासी हरदुआ घाट, थाना रनेह (उम्र 32 वर्ष)
जब्त मशरूका:
* 57 बोरी चना
* 01 बोरी सरसों
* 30 बोरी मटर (कुल 88 बोरी अनाज)
* एक पिकअप वाहन
कुल बरामद माल की कीमत:
* अनाज: 3,58,600/- रुपये
* पिकअप: 6,00,000/- रुपये
* कुल: 9,58,600/- रुपये
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:
* उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय
* सउनि. गोविंद सिंह
* सउनि. नवल सिंह
* प्र.आर. 19 सुखलाल
* प्र.आर. 10 सुरेंद्र
* आर. 508 नागेंद्र राजपूत
* आर. 644 राजेश कुमार
* आर. 132 रमाकांत
* आर. 134 बलवंत
* आर. 613 आशीष
* आर. 699 देवी सिंह
* आर. 515 मोहन
* आर. 731 रामबहादुर
* स. 262 प्रीतम सिंह
* ग्रास धर्मेंद्र सिंह लोधी
इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This