दमोह कोतवाली पुलिस ने अभियान मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान (1 मई 2025 से 30 मई 2025) के तहत, दमोह कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला है, जो पांच साल पहले गुम हुई थी.
पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर, उपनिरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने 29 मई 2025 को इस लड़की को दस्तयाब किया. लड़की को खोजने के बाद, उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
अभियान मुस्कान गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, और यह सफलता दिखाता है कि पुलिस इस दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है.
दमोह कोतवाली पुलिस ने अभियान मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144