दमोह के हटा नगर में मुक्तिधाम को हरा-भरा बनाने का संकल्प
दमोह जिले के हटा नगर में स्थित गौरीशंकर मुक्ति धाम को एक सुंदर और हरा-भरा स्थान बनाने के लिए समाजसेवी और आम नागरिक एकजुट हुए हैं।
हाल ही में, मुक्तिधाम में सौ से ज़्यादा फलदार पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण की ज़िम्मेदारी भी ली गई। इस पहल का उद्देश्य मुक्तिधाम को एक शांतिपूर्ण और हरा-भरा “हरित धाम” बनाना है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
* रामकुमार राय ने बताया कि मुक्ति धाम सेवा समिति के बैनर तले नागरिकों ने पौधारोपण किया और उन्हें बचाने का संकल्प लिया।
* पंडित राजाराम गोस्वामी ने बढ़ती आबादी और प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि, मुक्तिधाम में अक्सर कँटीले पेड़ ही होते हैं। इसलिए, अब ख़ुशबूदार और फलदार पेड़ लगाए जा रहे हैं।
* डॉ. वीरेंद्र मोदी और पुष्पेंद्र पांडे ने ट्रीगार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित करने की बात कही।
कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग
समाजसेवियों ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि मुक्तिधाम में एक ईमानदार कर्मचारी की नियुक्ति होनी चाहिए। उनका कहना है कि ऐसा होने पर पौधे सुरक्षित रहेंगे और मुक्तिधाम में चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लगेगी। उन्होंने नगरपालिका के सीएमओ से इस विषय पर संज्ञान लेने की अपील की है।
सुरक्षित भविष्य की तैयारी
इस अवसर पर, पंडित मुन्नी पाराशर और सोनू पंडा ने कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। पौधारोपण से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं। नारायण तंतुवाय ने कहा कि वनों के विनाश की भरपाई करने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
इस सराहनीय पहल में पंडित राजाराम गोस्वामी, डॉ. वीरेंद्र मोदी, नारायण तंतुवाय, रामकुमार राय सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
क्या आप अपने शहर में भी ऐसी किसी पहल के बारे में जानते हैं खबर दे ?