तीन पहिया ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग घायल
दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक तीन पहिया ऑटो के पलटने से लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा चोरइया मार्ग पर कल्कुआ के पास हुआ.
हादसे की सूचना मिलते ही मडियादो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो पहुंचाया गया. कुछ घायलों को हटा भी ले जाया गया.
घायलों में शामिल मुन्नी बाई आदिवासी ने बताया कि वे वर्धा क्षेत्र के इमलिया से घोघरा जा रहे थे. अन्य यात्रियों के अनुसार, एक वाहन को क्रॉस करने की कोशिश में ऑटो पलट गया. यह बिना नंबर का ऑटो वर्धा गांव का बताया जा रहा है और इसमें क्षमता से ज़्यादा लोग सवार थे.
घायलों में सुखनंदी आदिवासी, धीरज आदिवासी, काशी आदिवासी, नंदू आदिवासी, हल्की बहु, बबीता आदिवासी, रावरानी और हल्की पति परमू शामिल हैं. मडियादो पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी शिवांगी गर्ग ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.