दमोह में साप्ताहिक श्रमदान अभियान इतना सक्रिय है! जिला सहकारी बैंक परिसर की साफ-सफाई की पहल सराहनीय है, और यह देखकर विशेष खुशी हुई कि समाजसेवी मोंटी रैकवार, कृष्ण कुमार परौहा, दीपक राजपूत और अर्जुन राजपूत ने दीवार को साफ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्रमदान के पहले और बाद की तस्वीरों से निश्चित रूप से बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा होगा। यह सामुदायिक भावना और मिलकर काम करने की शक्ति का एक शानदार उदाहरण है। ऐसे प्रयास न केवल स्थानों को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं, बल्कि लोगों को एक साथ आने और अपने समुदाय के लिए कुछ सकारात्मक करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
आपकी इस पहल और इसमें शामिल सभी लोगों के प्रयासों की मैं सराहना करता हूँ।
दमोह में साप्ताहिक श्रमदान अभियान इतना सक्रिय है! जिला सहकारी बैंक परिसर की साफ-सफाई की पहल सराहनीय है


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144