*एएसआई सहित 28 पुलिस कर्मियों को टीआई ने दी सिटी कोतवाली से विदाई, सब इंस्पेक्टर सहित 23 पुलिस कर्मी कोतवाली आए…*
दमोह. सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक सूर्यकांत,आनंद तिवारी, महेंद्र पांडे,डेलन सिंह, राजेश, नरेंद्र, कलीम, हेमंत, कृष्ण कुमार,तुलसीराम, शुभनारायण यादव, आरक्षक आसिफ, उमेश, योगेंद्र,अरविंद, आरती, प्रदीप,हिमांशु, रामकुमार,कृष्ण कुमार,जितेंद्र, शैलेंद्र,नरेंद्र,बिजेंद्र, प्रमोद, का स्थानांतरण हो जाने पर पुलिस अधीक्षक सोमवंशी व एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर आरके गोस्वामी, एएसआई राकेश पाठक और स्टाफ ने तिलक लगाकर व पेन देकर भावभीनी विदाई दी.
*कोतवाली यह आए*
जिले के थानों से कोतवाली आए सब इंस्पेक्टर सिलास विनीत, एएसआई संजय सिंह, महेश यादव, अभिषेक, देवेंद्र, राजेंद्र, जमीर, महेंद्र, कल्याण, सुखलाल, लखनलाल,अवधेश, भोलाराम, गौरव, राम बहादुर, रविंद्र, कमल, रवि, नवल, कृष्णकांत,नरेंद्र, जितेंद्र,दीपक।