Home » राजनीति » *सीईओ मामले पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां मै शर्मिंदा हूं*

*सीईओ मामले पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां मै शर्मिंदा हूं*

*सीईओ मामले पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां मै शर्मिंदा हूं*
एक दिवसीय दौरे में मैहर पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत सीईओ जो जनपद अध्यक्ष को गोली मारने पर आर्डियो वायरल के बाद पंचायत मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहे की मै जनपद सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया हू ओर सीईओ गिरफ्तार भी हो चुके हैं मैं विभाग का मंत्री होने के नाते मैं शर्मिन्दा भी हूं मैं जनपद सीईओ को बर्खास्त करने का निर्देश भी कर दिया हूं भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों सहित आम जन लोगों का सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी वहीं सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच भी करवाऊंगा।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This