Home » अपराध » Mp » दमोह. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी चोपड़ा निवासी बृजेश पिता धूप सिंह लोधी उम्र करीब 26 ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

दमोह. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी चोपड़ा निवासी बृजेश पिता धूप सिंह लोधी उम्र करीब 26 ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बड़ी खबर

दमोह. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी चोपड़ा निवासी बृजेश पिता धूप सिंह लोधी उम्र करीब 26 ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई हैं.पुलिस के बताएं अनुसार बताया गया है कि विगत दिनों चंडी चोपड़ा में गाय माता की निर्मम हत्या होने के मामले में 12 लोगों को जबेरा पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन मृतक छोड़ 11 लोग थाने पहुंचे थे मृतक नहीं पहुंचा था।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This