Home » अपराध » प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।

प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।

आरोपी के कब्जे से 05 बोरी मूंग तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया है।

प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।


दमोह के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत
दिनांक 27-28.06.25 की दरमियानी रात प्रार्थी राकेश जैन की राशन दुकान में हुई मूंग और चना की बोरियों की चोरी के संबंध में थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 331-4, 305-1 बीएनपीएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं सीएसपी एवं थाना प्रभारी महोदय के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास कर एक आरोपी राहुल राजपूत हरिसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी मारूताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी के कब्जे से 05 बोरी मूंग तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया है। प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।
संपूर्ण कार्यवाही में सउनि आनंद कुमार प्रभारी जबलपुर नाका, प्र.आर. 78 सचिन नामदेव, प्र.आर. 276 सुमन, प्र.आर. 376 नंदलाल, आर. 504 प्रताप, आर. 249 सुरेंद्र, सैनिक 57 महफूज जबलपुर नाका चौकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This