*भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अवैध उत्खनन को रोका जो कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा किया जा रहा*
विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा अवैध उत्खनन ओर बछड़े की मोत को लेकर दमोह Sp को दिया ज्ञापन एव मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की
दमोह – भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं पर दि. 24/07/2025 को विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा पटेरा थाने में झूठी शिकायत की गई। ड्राईवर क्लीनर द्वारा मारपीट एवं लूट पाट की जिसकी शिकायत की गई। भा. मा. क. संगठन के द्वारा विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल के बारा अवैध उत्खानन किया जा रहा था। भा. मा. क. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्खानन सोका गया। इसी बात को लेकर के भा. मा. क. संगठन पर झूठा मामला बनवाया जा रहा है, जिसकी जाँच करने भगवती मानव कल्याण संगठन पटेरा द्वारा दि. 24/07/2025 को विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल द्वारा तहसील रोड वार्ड क्र.14 पटेरा पहाड़ी के हुर्रे पर अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना भगवती मानव कल्याण संगठन पटेरा के कार्यकर्ताओं को मिली एवं मौके पर पहुंचे तो अवैध रूप से उत्खानन किया जा रहा था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन रूकवाया। जहाँ पर 1 पोकलेन मशीन एवं 1 हाईवा मौके पर अवैध रूप से उत्खानन करते पाया गया जिसकी सूचना पटेरा थाना प्रभारी, तहसीलदार पटेरा, खानिज अधिकारी दमोह को दी लेकिन लगभग 2:00 घंटे तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे तब भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर महोदय जी दमोह को सूचना दी जिसके बाद में तहसीलदार पटेरा एवं पटवारी मौके पर पहुंच करके जायजा लिया एवं कार्यवाही की।
विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया कि तुम लोगों पर ऐसा मामला बनावायेंगे कि सारी उम्र जेल में कटेगी। विधायक प्रतिनिधि हम भरत पटैल हैं। इसी बीच में हमारे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता धनीराम (गुड्डा) अहिरवाल को जातिगत अपमान किया गया अन्य धमकी भी दी गई, धमकी देकर के जल्दबाजी में अपने गाड़ी रिवर्स करके संगठन के लोगों पर चढ़ाने का पूर्ण प्रयास किया गया। संगठन के लोग तो बाल बाल बच गए लेकिन एक मासूम 2 वर्ष की बछिया को बुरी तरह रिवर्स करके रौंद दिया, जिससे मौके पर बछिया की मौत हो गई। मौके स्थल पर तहसीलदार पटेरा एवं पुलिस प्रशासन भी मौजूद थी लेकिन गौ हत्या पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद में बजरंग दल भी मौके पर पहुंच गई। बछिया को थाने लाया गया लेकिन देर रात तक थाना प्रभारी पटेरा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।यह कि पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया कि खानन रोकनेवाले तुम कौन होते हो। अगर ज्यादा होशियार बनते हो तो शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला बना देंगे। यह लाल पट्टी डालना भूल जाओगे और हमारा कुछ नहीं होगा और हम यहीं पदस्थ रहेंगे। अवैध कार्य रोकनेवालों का साथ न देकर गौ हत्या करनेवाले विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल का खुलेआम सहयोग किया जा रहा है। थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा कहा गया कि भरत पटैल का कोई मामला दर्ज नहीं होगा। ऐसी तो गैईयां बलिया रोड पर कुचलती मरती रहती हैं ऐसी कोई धारा नहीं है कि उस पर मामला दर्ज किया जाए, वह तो हिन्दू है गंगा नहा आयेगा। मुस्लिम नहीं है कि मामला दर्ज किया जाए। अब तुमको लो करना है कर लो।
यह कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल के ड्राईवर एवं क्लीनर जो संगठन के सदस्यों पर विजय पटैल एवं पत्रकार उपेन्द्र प्यासी पर जो झूठा आरोप लगाए गए हैं उनकी निष्पक्ष जांच की जाए एवं फिंगर प्रिंट लिये जायें जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि कपड़े किसने फाड़े हैं।
इसी सूचना पर समस्त पत्रकारगण थाना पटेरा पहुंचे। थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा धमकी देकर बाहर निकाल दिया गया। कहा गया कि अगर हम अपनी पर आ जायेंगे तो सब वाईड लेना भूल इसलिये अब देखना यह होगा कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल गौ हत्यारे एवं जातिगत अभवता करने वाले को नियम अनुसार कार्यवाही की जाए एवं निष्पक्ष रूप से जांच की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो भगवती मानव कल्याण संगठन व्दारा उग्र आन्दोलन किया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी।