Home » अंतर्राष्ट्रीय » *भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अवैध उत्खनन को रोका जो कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा किया जा रहा*

*भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अवैध उत्खनन को रोका जो कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा किया जा रहा*

*भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अवैध उत्खनन को रोका जो कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा किया जा रहा*

विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा अवैध उत्खनन ओर बछड़े की मोत को लेकर दमोह Sp को दिया ज्ञापन एव मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की

दमोह – भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं पर दि. 24/07/2025 को विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल द्वारा पटेरा थाने में झूठी शिकायत की गई। ड्राईवर क्लीनर द्वारा मारपीट एवं लूट पाट की जिसकी शिकायत की गई। भा. मा. क. संगठन के द्वारा विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल के बारा अवैध उत्खानन किया जा रहा था। भा. मा. क. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्खानन सोका गया। इसी बात को लेकर के भा. मा. क. संगठन पर झूठा मामला बनवाया जा रहा है, जिसकी जाँच करने भगवती मानव कल्याण संगठन पटेरा द्वारा दि. 24/07/2025 को विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल द्वारा तहसील रोड वार्ड क्र.14 पटेरा पहाड़ी के हुर्रे पर अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना भगवती मानव कल्याण संगठन पटेरा के कार्यकर्ताओं को मिली एवं मौके पर पहुंचे तो अवैध रूप से उत्खानन किया जा रहा था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन रूकवाया। जहाँ पर 1 पोकलेन मशीन एवं 1 हाईवा मौके पर अवैध रूप से उत्खानन करते पाया गया जिसकी सूचना पटेरा थाना प्रभारी, तहसीलदार पटेरा, खानिज अधिकारी दमोह को दी लेकिन लगभग 2:00 घंटे तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे तब भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर महोदय जी दमोह को सूचना दी जिसके बाद में तहसीलदार पटेरा एवं पटवारी मौके पर पहुंच करके जायजा लिया एवं कार्यवाही की।

विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया कि तुम लोगों पर ऐसा मामला बनावायेंगे कि सारी उम्र जेल में कटेगी। विधायक प्रतिनिधि हम भरत पटैल हैं। इसी बीच में हमारे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता धनीराम (गुड्डा) अहिरवाल को जातिगत अपमान किया गया अन्य धमकी भी दी गई, धमकी देकर के जल्दबाजी में अपने गाड़ी रिवर्स करके संगठन के लोगों पर चढ़ाने का पूर्ण प्रयास किया गया। संगठन के लोग तो बाल बाल बच गए लेकिन एक मासूम 2 वर्ष की बछिया को बुरी तरह रिवर्स करके रौंद दिया, जिससे मौके पर बछिया की मौत हो गई। मौके स्थल पर तहसीलदार पटेरा एवं पुलिस प्रशासन भी मौजूद थी लेकिन गौ हत्या पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद में बजरंग दल भी मौके पर पहुंच गई। बछिया को थाने लाया गया लेकिन देर रात तक थाना प्रभारी पटेरा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।यह कि पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया कि खानन रोकनेवाले तुम कौन होते हो। अगर ज्यादा होशियार बनते हो तो शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला बना देंगे। यह लाल पट्टी डालना भूल जाओगे और हमारा कुछ नहीं होगा और हम यहीं पदस्थ रहेंगे। अवैध कार्य रोकनेवालों का साथ न देकर गौ हत्या करनेवाले विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल का खुलेआम सहयोग किया जा रहा है। थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा कहा गया कि भरत पटैल का कोई मामला दर्ज नहीं होगा। ऐसी तो गैईयां बलिया रोड पर कुचलती मरती रहती हैं ऐसी कोई धारा नहीं है कि उस पर मामला दर्ज किया जाए, वह तो हिन्दू है गंगा नहा आयेगा। मुस्लिम नहीं है कि मामला दर्ज किया जाए। अब तुमको लो करना है कर लो।

यह कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल के ड्राईवर एवं क्लीनर जो संगठन के सदस्यों पर विजय पटैल एवं पत्रकार उपेन्द्र प्यासी पर जो झूठा आरोप लगाए गए हैं उनकी निष्पक्ष जांच की जाए एवं फिंगर प्रिंट लिये जायें जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि कपड़े किसने फाड़े हैं।
इसी सूचना पर समस्त पत्रकारगण थाना पटेरा पहुंचे। थाना प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा धमकी देकर बाहर निकाल दिया गया। कहा गया कि अगर हम अपनी पर आ जायेंगे तो सब वाईड लेना भूल इसलिये अब देखना यह होगा कि विधायक प्रतिनिधि भरत पटैल गौ हत्यारे एवं जातिगत अभवता करने वाले को नियम अनुसार कार्यवाही की जाए एवं निष्पक्ष रूप से जांच की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो भगवती मानव कल्याण संगठन व्दारा उग्र आन्दोलन किया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।